HARIDWAR SANT NEWS महंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि साकेतवासी महंत गोविंद दास महाराज की आत्मा की शांति के लिए शांति कर्म श्रद्धांजलि एवं भंडारे का आयोजन श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल, हरिद्वार के तत्वाधान में किया जा रहा है। उनके छोटे गुरु भाई महंत भरतदास महाराज के हाथों सभी कर्म संपन्न कराया जाएगा। रविवार को उनके छोटे गुरु भाई भरतदास महाराज ने और्धदैहिक क्रिया संपन्न कराया। बताते चलें कि संपत्ति विवाद में महंत गोविंद दास की हत्या की गई है और आरोपी जेल में बंद हैं। HARIDWAR SANT NEWS
HARIDWAR SANT NEWS श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल के सदस्यों ने ली , शांति कर्म कराने की जिम्मेदारी
श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार के संतों ने श्रद्धा भक्ति आश्रम, कनखल के महंत साकेतवासी गोविंददास महाराज की आत्मा की शांति के लिए रविवार, 03 नवंबर को बिरला घाट हरिद्वार में उनके गुरू भाई भरत दास के द्वारा और्धदैहिक क्रिया सम्पन्न कराया। इस मौके पर श्रीमहन्त विष्णु दास महाराज ने कहा साकेतवासी महंत गोविंदास महाराज श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल के सदस्य थे।
- साकेत वासी महंत गोविंदास की आत्मा की शांति के लिए होगा,
- बिरला घाट पर उनके गुरु भाई भारत दास महाराज ने कराया और्धदैहिक क्रिया संपन्न
अतः उनके निधन के उपरांत उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति कर्म, श्रंद्धाजलि एवं भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है। श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक महंत बालक दास महाराज ने कहा संपत्ति के लालच में अराजक तत्वों ने उनकी हत्या कर आश्रम पर कब्जा जमाने का प्रयास किया था। पुलिस के खुलासे के उपरांत समाचार पत्रों में छपी खबरों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली।
इसके उपरांत मंडल की बैठक में उनकी आत्मा की शांति के लिए सनातन पद्धति से शांति कर्, श्रंद्धाजलि एवं भंडारा कराने का निर्णय लिया गया है। महंत रामानुज दास महाराज ने कहा कि साकेत वासी महंत गोविंददास महाराज शिष्य विशंभर दास के छोटे गुरु भाई भारत दास, चरोडा आश्रम रूरल सीकर, राजस्थान सभी कर्म संपन्न करा रहे हैं। इस मौके पर प्रेम दास महाराज, प्रहलाद दास महाराज, सीताराम दास महाराज,भरत दास, कन्हैया दास, राममनोहर दास सहित अन्य गणमान्य संत मौजूद रहें।