*थाना पिरान कलियर*
*एसएसपी के कड़क नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का क्विक एक्शन*
*06 घंटे के भीतर दबोचे गैंग रैप प्रकरण के चारों आरोपी, 01 की तलाश जारी*
*112 की सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस, पीड़िता का किया रेस्क्यू*
*पहले पीड़िता को पिलाई शराब, फिर दिया दिया घटना को अंजाम*
दिनाक 24.08.2025 को रात्रि समय 02.48 बजे ग्राम सोहलपुर के पास स्कूल के अन्दर पांच लडको द्वारा मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने संबंधी सूचना 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष कलियर द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए बिना देरी के घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम पीडिता को रैस्क्यू किया गया तथा घटना की पडताल करते हुये पीडिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0-236/2025 धारा 70(1) BNS पंजीकृत करवाया गया, तथा पीडिता को मेडिकल परीक्षण हेतु सिविल अस्पताल रूडकी भेजा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना की निष्पक्ष जाँच करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
दौराने पूछताछ से पीड़िता ने बताया कि दि0 23.08.2025 को उसका परिचित अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के उसे अपने साथ शराब लेने के लिए सोहलपुर ठेके पर लेकर गया था जहां पर अनीश को हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी निवासी हद्दीपुर थाना कलियर हरिद्वार मिला उसके पश्चात दोनों ने शराब खरीदी जिसके बाद दोनों लोग मुझे पास के ही एक स्कूल में लेकर गए जहां पर 03 लोग 1- रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष 2- नीरज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 48 वर्ष व 3- रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष व एक अन्य मिले जिनके द्वारा मुझे शराब पिलाई गई उसके पश्चात इन सभी के द्वारा बारी बारी मेरे साथ सामूहिक कुकर्म किया गया और मुझे रात्री में स्कूल में ही छोड कर भाग गये जिसकी सूचना मेरे द्वारा डायल 112 दी गई।
नामजद आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा ताबडतोड दबिश देकर घटना में शामिल 04 आरोपियों अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी, रजत पुत्र जगपाल व नीरज पुत्र सतपाल को 06 घंटे के भीतर दबोचने में सफलता हासिल की। प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष
2. हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
3. रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
4. नीरज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 48 वर्ष
*पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2-व0उ0नि0 बबलू चौहान
3-उ0नि0 उमेश कुमार
4-उ0नि0 विशाखा असवाल
5-अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
6-अ0उ0नि0 राम अवतार
7-हे0का0 सोनू कुमार
8-का0 भूपेन्द्र सिंह
9-का0 आविद अली
10 जितेन्द्र कुमार
11 चालक नीरज कुमार