*हरिद्वार पुलिस*
*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हरिद्वार पुलिस ने दी श्रद्धांजलि*
*स्वतंत्र भारत के निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया गया*
*एसएसपी हरिद्वार ने दोनों महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने को किया प्रोत्साहित*
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर हरिद्वार पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में सलामी देकर दोनों महान विभूतियों को स्मरण श्रद्धांजलि देकर याद किया।
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि अहिंसा ही सबसे बड़ी शक्ति है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी का सादा जीवन और उनका प्रसिद्ध नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी हर भारतीय के लिए मार्गदर्शक बना हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल का यह दायित्व है कि जनता के साथ शालीनता और अनुशासन के साथ कार्य करते हुए समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखें। साथ ही पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र मेहरा द्वारा दोनों महापुरुषों के चलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना एवं कार्यों में भी कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया गयाl
हरिद्वार पुलिस ने आज दोनों महापुरुषों की जयंती पर यह संदेश दिया कि गांधीजी और शास्त्रीजी के विचार/बलिदान समय की सीमाओं से परे हैं और आने वाली पीढ़ियों को देश की सुरक्षा हेतु सदैव सही दिशा दिखाते रहेंगे।