हरिद्वार। तीर्थ स्थल के साथ साथ पर्यटन स्थल होने के कारण हरिद्वार में आए दिन बड़े बड़े मेलों/स्नानों का आयोजन होता रहता है जिस कारण हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होने पर यातायात का दबाव बना रहता है।
इसी के मद्देनजर शनिवार को एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला की उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हरिद्वार पुलिस के सहयोग हेतु कुशल यातायात प्रबंधन हेतु 15 स्लाइडिंग बबैरियर प्रदान किए गए जो भारी ट्रैफिक के दबाब की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन में मददगार होंगे।
उक्त अवसर पर कुशाल गर्ग ब्रांच मैनेजर बहादराबाद, राकेश कुमार ब्रांच मैनेजर सिडकुल, गिरीश गुप्ता ब्रांच मैनेजर रानीपुर मोड़, अपूर्व अस्थाना ब्रांच मैनेजर हरिद्वार, बृज मोहन ब्रांच मैनेजर आर्यनगर, संजय चौहान ब्रांच मैनेजर ज्वालापुर मौजूद रहे।