*कोतवाली ज्वालापुर*

*वाहन चोरों पर लगातार नकेल कस रहे हरिद्वार पुलिस*

*ज्वालापुर पुलिस ने 01 शातिर चोर को चोरी की स्कूटी व मोटरसाइकिल सहित दबोचा*

दिनांक 07.07.2025 को वादी सीताराम पुत्र कल्लू सिंह, निवासी छोले कुलचे की दुकान, जगत पेट्रोल पंप के बराबर ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा दी गई तहरीर पर स्कूटी एक्टिवा नंबर UP15 AS 7546 की चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 336/2025, धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

इसी प्रकार दिनांक 03.10.2025 को वादी प्रशान्त गर्ग निवासी मोहल्ला कोटरावान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर HR06 BF 0791 की चोरी की घटना पर मुकदमा अपराध संख्या 575/2025, धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को निर्देशित किया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया, मुखबिर तैनात किए गए तथा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की गई।

दिनांक 04.10.2025 को दौराने चैकिंग रेगुलेटर, निकट पुल जटवाड़ा के पास से अभियुक्त फरीद पुत्र शाहिद, निवासी गायत्री विहार, ग्राम सराय, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार को चोरी की स्कूटी एक्टिवा नंबर UP15 AS 7546 के साथ दबोचा।

आरोपित की निशानदेही पर पुरानी नहर पटरी की झाड़ियों से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर HR06 BF 0791 बरामद की गई

मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता आरोपित*

फरीद पुत्र शाहिद, निवासी गायत्री विहार, ग्राम सराय, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*

1. स्कूटी एक्टिवा – UP15 AS 7546

2. मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स – HR06 BF 0791

*पुलिस टीम*

1. उप निरीक्षक रविन्द्र जोशी

2. हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित

3. कांस्टेबल सुरेन्द्र तोमर

4. कांस्टेबल बृजमोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *