*कोतवाली ज्वालापुर*

*नाबालिग के अपहरणकर्ता को चंम्पारण बिहार से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*

*नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद*

दिनांक 15/06/2025 को वादी द्वारा पर प्रतिवादी आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार व गोपाल प्रसाद पुत्र जगदेव लाल निवासी उपरोक्त विरुद्ध वादी की नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 307/2025 धारा 137(2)61(2)BNC/16/17 pocso act में अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर अभियुक्त के मस्कन/रिश्तेदारों/अन्य संम्भावित स्थानों पर दविश दी गई मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया व लगातार संपर्क किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद को बेतिया पूर्व चंम्पारण बिहार से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।

*मुकदमा उपरोक्त में धारा 96 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी ग्राम गहरी धगतोली थाना पहाड़पुर जिला बेतिया पूर्व चंम्पारण बिहार

हाल निवासी लोटा फैक्ट्री के पास सीतापुर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*

1-उपनिरीक्षक सोनम रावत

2-अपर उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा

3-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार

4-कांस्टेबल संदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *