*कोतवाली गंगनहर*

*अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धरपकड़ जारी*

*02 आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त में*

*आरोपियों के कब्जे 02 अदद तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस किया बरामद*

*आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी है कई अभियोग पंजीकृत*

दिनांक 23.04.25 को पुलिस टीम को दौराने गश्त कब्रिस्तान के निकट ईदगाह के अंदर दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए जब पुलिस टीम द्वारा इन व्यक्तियों के पास पहुंचे यह दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर शकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस पार्टी द्वारा दोनों को एकदम दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया।

नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम हर्ष उर्फ यश कश्यप जिसकी तलाशी से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव कुमार बताया जिसकी तलाशी से एक तमंचा 32 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

उक्त आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

*नाम पता आरोपी*

1- हर्ष उर्फ यश कश्यप पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी माता वाला बैग पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

2-गौरव कुमार पुत्र प्रवीण कुमार निवासी नकली चाय वाली गली पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

*अपराधिक इतिहास*

*हर्ष उर्फ यश कश्यप*

1- मु0अ0सं0- 39/2023 धारा 323/504/506 IPC

2- मु0अ0सं0 21/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/333/115(2)/352/351(3)/324(4) BNS

3- मु0अ0सं0 152/2025 धारा 118(1)/351(3)/352/76 BNS

*गौरव कुमार पुत्र प्रवीण कुमार*

1- मु0अ0सं0 152/2025 धारा 118(1)/351(3)/352/76 BNS

*बरामद माल का विवरण*

1- 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस।

2- 01 अदद तमंचा 32 बोर 01 अदद कारतूस।

*पुलिस टीम का विवरण*

1- उप नि0 नवीन कुमार

2- कांस्टेबल राकेश राणा,

3- कांस्टेबल नितिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *