*कोतवाली नगर*

*ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई*

*गंगा घाट पर शराब पीने वाले 06 हुड़दंगियों को सिखाया मर्यादा का पाठ*

*81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर काटा चालान*

ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत लगातार गंगा घाटों मे सतर्क दृष्टि बनाए हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा चौकी खड़खड़ी क्षेत्र में घाट पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए 06 व्यक्तियों को पकड़ा।

पकड़े गये हुड़दंगियों का मेडिकल करवाने के पश्चात पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।

*आरोपियों का विवरण-*

1-दिनेश कुमार पुत्र दलेल सिंह निवासी रोहतक थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा उम्र 38 वर्ष
2-आशीष पुत्र बलेराम निवासी उपरोक्त उम्र 36 वर्ष
3-महिपाल पुत्र श्याम निवासी अटाल थाना छापला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 34 वर्ष
4-वीरेंद्र पुत्र जगत सिंह निवासी रोहतक थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा उम्र40 वर्ष
5-राजेंद्र पुत्र बलवान सिंह निवासी रोहतक थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा उम्र 40 वर्ष
6-संजीत पुत्र जगदीश निवासी अटाल थाना छापाला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 35 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *