हरिद्वार। हरिद्वार PNBians क्लब अपनी स्थापना से अभी तक बहुत से कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। इसमें हर माह होने वाली किट्टी आयोजन के अतिरिक्त होली मिलन कार्यक्रम, क्लब के सदस्यों के रिटायरमेंट पर या उनके प्रमोशन पर अभिनंदन समारोह, सदस्यों द्वारा उनके परिवार में विभिन्न खुशी के मौके पर पार्टी आयोजन करना, अन्य क्लब के साथ संयुक्त रुप से संगीतमय संध्या आदि आदि।         
परन्तु इस बार क्लब के संयोजक श्री राजकुमार शर्मा जी द्वारा पिछले माह की किट्टी को एक धार्मिक आयोजन का रूप दे दिया गया और एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम श्री सुंदरकांड के पाठ का आयोजन अपने निवास पर सभी किटी के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के लिए किया गया।
श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आचार्य श्री करूणेश मिश्रा जी एवं उनकी मंडली जिसमें श्री अभिषेक शर्मा प्रियदास, श्री मोहित शर्मा आदि द्वारा बहुत ही सुंदर, आकर्षक, आध्यात्मिक एवं पारंपरिक रुप से किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में स्वरों की ऐसी अविरल धारा प्रवाहित हुई जिसमें सभी ने आनंद से शराबोर होकर भजन कीर्तन में भाग लिया। अंत में आचार्य श्री मिश्रा जी ने भक्तिमय, ज्ञानमय और जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी प्रवचन से सबको भाव विभोर कर दिया। उनके द्वारा बहुत से भावपूर्ण भजन भी प्रस्तुत किए गए। श्री रामचरितमानस की आरती के साथ इस संगीतमय संध्या का समापन किया गया।

प्रत्येक माह की भांति इस बार भी सदस्यों के जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ सामूहिक रूप से मनाई गई। इस अवसर पर श्री एस के गुप्ता जी एवं श्री राजेन्द्र भाटिया द्वारा श्री राजेंद्र दत्ता जी, श्री अमित कपूर जी, श्री भगीरथ पाहवा जी, श्री विजय श्रीवास्तव जी के जन्मदिन और श्रीमति और श्री खिल्लन जी को उनकी विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक-एक पौधा उपहार के रूप में भेंट किया गया।श्रीमती सविता शर्मा और श्री राजकुमार शर्मा जी को इस सफलतम आयोजन के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस माह की किट्टी के विजेता श्री अनिल झा साहब एवं श्री अमित कपूर जी रहे, दोनों को किट्टी की राशि देकर बधाइयां दी गई। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसाद के रूप में अत्यंत स्वादिष्ट रात्रि भोज की व्यवस्था श्री शर्मा जी की ओर से की गई थी जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में पूर्व में वर्णित सदस्यों के अतिरिक्त मुख्य रूप से श्रीमती उपमा मिश्रा जी, श्रीमती रविंद्र कौर जी एवं सदस्यों में श्री एस के गुप्ता जी, श्री राजेंद्र भाटिया जी, श्री नरेश कंसल जी, श्री राजकुमार जी, श्री पवन शर्मा जी, श्री बत्रा जी, श्री संजय मेहता जी, श्री राकेश सिंघल जी, श्री आशुतोष शर्मा, श्री विनय श्रीवास्तव, श्री संजीव अरोड़ा जी, श्री राजन भारद्वाज जी आदि ने अपनी धर्मपत्नियों के साथ और श्री शर्मा जी के परिजनो ने भाग लिया। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था में सदैव की भांति शर्मा जी के बच्चों एवं अन्य सदस्यों का, विशेष रूप से श्री राजन भारद्वाज जी का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *