जिलाधिकारी मयूर दीक्षित वर्षा, जल भराव, नदियों के जल स्तर की पल-पल की स्थिति पर रख रहे नजर

हरिद्वार। मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के जरिए जनपद में भारी वर्षा की संभावनाओ के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश में हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों, आईआरएस से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के साथ ही बाढ़ नियंत्रण चौकियां 24×7 सक्रिय हैं, वहीं सभी तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों को सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जलभराव संभावित क्षेत्रों और संवेदनशील घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में फील्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण एवम् निगरानी करते हुए जिलाधिकारी को फोटो व वीडियो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति की पल पल की जानकारी देते रहे और किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते रहे।

जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, बिजली के खंभों व पेड़ों से दूरी बनाए रखें और मौसम विभाग या जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *