-नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत कई विधायकों एवं गणमान्यों से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि के साथ कई नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। सभी ने भाजपा के प्रकल्पों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने को मूलमंत्र दिया।
शनिवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने गाजीवाली आश्रम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लेकर आगे की रणनीति तय करते हुए संगठन में ऊर्जावान युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा में युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों को भविष्य उज्जवल है। कर्म के आधार पर सभी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, इसी का नतीजा है कि विक्रम भुल्लर को अध्यक्ष बनाकर सभी वर्गों को साधने का काम प्रदेश नेतृत्व ने किया है। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिालध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व मेयर मनेाज गर्ग ने कहा कि विक्रम भुल्लर सभी जाति वर्ग के युवाओं को साथ लेकर पार्टी की रीति—नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगा। विक्रम भुल्लर ने कहा कि संगठन ने जो उनपर विश्वास जताया है वे उन पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर काम किया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, अंकित चौहान, सतविंदर सिंह, श्रवण चौहान, मिस्सरपुर के प्रधान प्रदीप चौहान, तेलूराम प्रधान, चेतन यादव, दिव्य शिवपुरी, वैभव चौहान, अभय चौधरी, शुभम खटाना, शगुन त्यागी, ऋषभ खन्ना, अनमोल अनेजा, विशाल अवाना, ऋतिक चौधरी, शाहरूख सलमानी, आशीष चौधरी, गर्व बत्रा, अक्षय चौधरी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *