हरिद्वार। क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा बुधवार को कोतवाली नगर हरिद्वार का (दिनांक 01.07.2024 से 31.12.2024 तक) अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना परिसर की की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आंगुतक कक्ष, महिला हैल्प डेस्क कार्यालय, CCTNS कार्यालय, थाना परिसर में लगे CCTV केैमरो का निरीक्षण किया गया। थाने के अस्लाह एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गई तथा अधि0/कर्म गणों से शस्त्र अभ्यास भी कराया गया। सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट से मिलान किया गया एवं रखरखाव को चेक कर अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाना निरीक्षण के दौरान मालखाना में मुकदमो से सम्बन्धित मालो का रख -रखाव साफ व अच्छा एवं सुरक्षित ढंग से रखने के कारण मालखाना मोहर्रिर हे0का0 राजेश रावत को उत्साहवर्धन हेतु पारितोषिक प्रदान किया गया।
क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार द्वारा थाने में नियुक्त समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लंबित विवेचनाओं /प्रा0 पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। आगामी, चारधाम यात्रा सीजन एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा, व0उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द रमोला,समस्त चौकी प्रभारी/उ0नि0गण, अ0उ0नि0 गण, हे0का0/कानि-/ म0का0 थाने पर मौजूद समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *