श्री गीता आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति पूर्वक संपन्न हुआ। उस अवसर पर आश्रम में गीता पाठ अखंड, रामचरितमानस पाठ, भजन संकीर्तन एवं पानीपत से आई अनमोल पार्टी द्वारा सुंदर झांकियां का प्रदर्शन एवं धार्मिक भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। इसमें भगवान शिव, मां गंगा, राधा कृष्ण भक्त सुदामा, महाकाली की सुंदर झांकियां दिखाई गई। इस्कॉन के संतो द्वारा भगवान नाम संकीर्तन कराया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड एवं समापन पर यमकेश्वर विधायक श्रीमती रेणु विष्ट ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा हमारे प्राचीन संस्कृति का पवित्र स्वरूप है। श्रद्धालु भक्त अपने अपने गुरु स्थान में जाकर गुरु पूजन करते हैं और उनके उपदेशों को श्रवण करते हैं। श्री गीता आश्रम में भी इसी परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है और बहुत ही सुंदर आयोजन यहां पर इस उत्सव पर होते हैं। इस अवसर पर अनेक स्थानों से सैकड़ो श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित हुए। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने आगंतुक सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि गुरुदेव की परंपरा को हमें निरंतर इसी प्रकार आगे बढ़ने का कार्य करना है। विशिष्ट महानुभावों में डॉ भारती गुप्ता, उपाध्यक्ष मुनेश त्यागी, सचिव प्रदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष गिरीश शुक्ला राजनरेश शर्मा कृष्णा धार मिश्रा रामेश्वर चौहान नरेंद्र गुप्ता हरिकृष्ण भाटिया श्रीमती पर प्रमिला शाह एवं दिल्ली अमृतसर हरियाणा उत्तर प्रदेश एवं कई स्थानों से सैकड़ो श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया।