*जीआरपी उत्तराखण्ड*
*जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन योगनगरी पर भोलो के खोये मोबाईल बरामद कर उनके सकुशल सुपुर्द किये गये*
*कावड़ यात्री द्वारा जीआरपी का किया आभार व्यक्त*
आज दिनांक 13.07.2025 को एक कांवड़ यात्री जगपाल पुत्र श्री सुखपाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा का मोबाइल योग नगरी रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया था। जिसकी सूचना जीआरपी को मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्च अभियान चलाते हुए मोबाईल को तलाश कर मोबाइल बरामद कर सकुशल मोबाइल कीमत करीब-10000 ₹ को मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। कांवड़ यात्री द्वारा पुलिस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।
इसी क्रम मे एक ओर कांवड़ यात्री सोनू निवासी ग्राम- कव्वाल मुजफ्फरनगर का मोबाइल योग नगरी रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया था। जिसे तत्काल जीआरपी कर्मचारियों के द्वारा तलाश किया गया व मोबाइल बरामद कर सकुशल मोबाइल कीमत करीब 8000 ₹ को मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। कांवड़ द्वारा जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।