*जीआरपी उत्तराखण्ड*

*एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस*

*जीआरपी लगातार भोलों के मोबाईल फोन खोजकर उनको लौटा रही, भोले खुश*

*लगभग 1 लाख कीमत के गुम हुए मोबाईल ढूंढ़कर लौटाये गए*

*अपना मोबाइल पाकर बेहद खुश हुए भोले, बोले – “जीआरपी पुलिस है बहुत अच्छी”*

—————————-

दिन प्रतिदिन भोलों की बढ़ती संख्या के बीच स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में उनके गुम हो रहे मोबाइल फोनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

स्टेशन परिसर व ट्रेनों में गुम हुए ऐसे मोबाइलों को कप्तान तृप्ति भट्ट के निर्देशन में विशेष रूप से सक्रिय जीआरपी पुलिस टीमों द्वारा तत्परता से काम करते हुए मोबाइलों को खोजकर भोलों व मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश व हरिद्वार के परिसर व ट्रेनों में कांवङियों के गुम हुए मोबाइलों को भोले वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे इसलिए जीआरपी पुलिस से अचानक मोबाइल को वापस पाकर, बारिश से भीगे कपड़ों में भोलों द्वारा जीआरपी पुलिस की तेज जयकारों के साथ, दिल से प्रशंसा की गई।

कांवड़ मेले की शुरुआत से अभी तक जीआरपी पुलिस द्वारा लगभग ₹300000 कीमत के मोबाइल फोन उनके स्वामियों को वापस लौटाए जा चुके हैं।

*विवरण मोबाईल स्वामी/मोबाईल*–

1- केशव तिवारी पुत्र श्री हरिप्रकाश तिवारी निवासी बलनपुर कन्नौज उत्तर प्रदेश मोबाइल सैमसंग M14 5G कीमत करीब 12000₹

2- योगनगरी रेलवे स्टेशन पर दो भाइयों निवासी हरियाणा के मोबाइल कीमत करीब 18000 व 25000₹ 

3- केशव पुत्र श्री मुकेश शर्मा निवासी जगाधरी, हरियाणा का मोबाइल सैमसंग H 29 कीमत करीब 18000₹

4- शुभम कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार का मोबाइल सैमसंग कीमत करीब 18000₹

5- पवन पुत्र श्री अमरजीत निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा का मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी, कीमत करीब 12000₹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *