*यात्री द्वारा किया गया जीआरपी का धन्यवाद*

आज दिनांक 27/10/2025 को वादी निवासी- शाहजहाँपुर उ0प्र0 ने थाना जीआरपी देहरादून पर आकर बताया कि वह दिनांक 26/10/2525 को ट्रेन नं0 15119 जनता एक्स ट्रेन के कोच नं0 A-1 सीट नं0- 46 में रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर से रेलवे स्टेशन देहरादून के लिए सफर कर रहे थे तो आज दिनांक 27/10/25 को सुबह जब ट्रेन रेलवे स्टेशन देहरादून पर पहुँची तो ट्रेन से उतरने के दौरान जब उनके द्वारा अपना सामान चैक किया तो उनका काले रंग का HP LAPTOP BAG जिसमें HP COMPANY का लैपटॉप कीमत लगभग 80,000/-रु0 व अन्य जरुरी कागजात थे, सीट से गुम हो गया जो काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला।

एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में थाना प्रभारी जीआरपी दे0दून द्वारा एक टीम का गठन करते हुए तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। गठित टीम द्वारा उपरोक्त बैग के सम्बन्ध में ट्रेन में नियुक्त कोच अटैन्डर, रेलवे स्टाफ व सहयात्रियों से पूछताछ व सम्पर्क किया गया तो उक्त ट्रेन के कोच नं0 A-1 में देहरादून रेलवे स्टेशन तक सफर करने वाले सहयात्री निवासी- इलाहाबाद, उ0प्र0 जो वर्तमान में उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में पढ रहा है ने बताया कि रेलवे स्टेशन देहरादून पर उतरते समय गलती से उसके द्वारा अपने सामान के साथ उक्त काले रंग का लैपटॉप बैग भी उतार लिया था व थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त लैपटॉप बैग को सकुशल थाने पर जमा करवाया गया।

थाना जीआरपी पुलिस द्वारा उक्त लैपटॉप बैग व उसमें मौजूद लैपटॉप व अन्य कागजात को सकुशल उसके स्वामी के सकुशल सुपुर्द किया गया।

यात्री द्वारा जीआरपी देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया गया।

*पुलिस टीम*-

1-हे0कानि0 बलदेव सिंह

2-हे0कानि0 अरविन्द चौहान

3-कानि0 जितेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *