हरिद्वार। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस व शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल भीमगोड़ा ने अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।
जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र रोहेला ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व की जानकारी प्रदान की और विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर नृत्य, गायन और अभिनय प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में प्रिया माहेश्वरी, ज्योति भारद्वाज, हेमा कनपुरिया, सरिता तिवारी, मीना, बबली नेगी, मोनिका गिरी, शिप्रा भारद्वाज, नीलम, आंचल आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।