*राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा रुद्रप्रयाग!*

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” रैली का भव्य आयोजन*

*युवाओं में लिए एकता, अखंडता और देशभक्ति का संकल्प*

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को जनपद रुद्रप्रयाग में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के मार्गदर्शन में खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ।

*रैली का शुभारंभ और मार्च*

रैली का शुभारंभ प्रातः 08:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल एवं विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया।

रैली मुख्य बाजार होते हुए विजयनगर तक पहुंची तथा वहीं से पुनः लौटकर स्टेडियम परिसर में समापन हुआ।

इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा, खिलाड़ी, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

*एकता दिवस पर जनपद में गूंजे “भारत माता की जय” के नारे*

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थलों पर यूनिटी मार्च का भी आयोजन किया गया।

रैली में शामिल प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों से वातावरण को गुंजायमान किया।

*विधायकों ने दी श्रद्धांजलि और दिलाई शपथ*

कार्यक्रम में विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने सरदार पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।

उन्होंने यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे युवा हमारे भविष्य हैं, जो देश की अखंडता और सुरक्षा के सशक्त प्रहरी बनेंगे।”

वहीं विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” के नारों के साथ की। उन्होंने कहा कि “अनेकता में एकता ही हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है। सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर भारत को नई दिशा दी।”

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि “वर्ष 2047 तक भारत को विश्व की महाशक्ति बनाना।”

इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल ने सभी को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग वाचस्पति सेमवाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *