*श्री केदार शीतकालीन यात्रा-2025 के शुभारम्भ पर स्थानीय उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी*
*स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने लगाया स्टॉल, जिलाधिकारी एवं विधायक ने किया निरीक्षण*
श्री केदार शीतकालीन यात्रा-2025 का शुभारम्भ आज पौराणिक ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ (जनपद रुद्रप्रयाग) में हुआ। यात्रा के प्रथम दिवस उखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी एवं विक्रय किया। इस प्रदर्शनी में जीवन ज्योति स्वायत्त सहकारिता, उन्नति स्वायत्त सहकारिता – कोटमा, नवकिरण स्वायत्त सहकारिता – नारायणकोटि, उड़ान स्वायत्त सहकारिता – मनसूना तथा उमंग स्वायत्त सहकारिता – मक्कुमठ की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रदर्शनी में शॉल, दालें, अचार, जूस, ऊनी वस्त्र, धूपबत्ती सहित अनेक स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिनकी आगंतुकों द्वारा सराहना की गई। स्टॉल का निरीक्षण विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूह आधारित उत्पादन स्थानीय महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल पारंपरिक संस्कृति और स्थानीय उत्पादों के संरक्षण में सहायक है, बल्कि क्षेत्र में आजीविका के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और स्थानीय उत्पाद राज्य तथा देश के अन्य बाजारों तक पहुँच सकें।
श्री केदार शीतकालीन यात्रा के अवसर पर लगाए गए इन स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों ने आगंतुकों का विशेष आकर्षण बढ़ाया और महिलाओं के उद्यमशील कौशल को एक सशक्त मंच प्रदान किया।
