हरिद्वार। मंगलवार सुबह अवधूत मंडल आश्रम और शंकर आश्रम के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से सोने का आभूषण लूट लिया। जिसके बाद मौके पर उपस्थित व्यापारी ने लुटेरे का पीछा करने का प्रयास किया। जिस पर लुटेरे ने व्यापारी पर फायर कर दिया और फरार हो गया। लूट सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे की तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह महिला मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी। तभी बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए लुटेरे ने महिला के गले से आभूषण खींच लिए। महिला ने शोर मचाया तो, वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया। दुस्साहसी लुटेरे ने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया। संयोग रहा कि मुकेश सैनी बाल बाल बच गए। उसके बाद भी मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। इस पर मुकेश सैनी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही हमारे द्वारा लगातार ज्यादातर पोस्टों पर नाकाबंदी की गई है। जल्द ही लुटेरे को पकड़ लिया जाएगा।