हरिद्वार। हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के प्रतिष्ठित चुनाव में तन्मय गुट ने बाजी मार ली है। गंगा सभा चुनाव में तन्मय गुट के तीनों प्रत्याशियों सभापति पद के उम्मीदवार कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन गौतम एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी तन्मय वशिष्ठ ने अपने विरोधी खेमो श्रीकांत गुट एवं श्रीकुंज गुट को चुनाव में भारी मतों से हराकर गंगा सभा का चुनाव जीत लिया है। ज्वालापुर के मालवीय धाम में हुए गंगा सभा के आयोजित चुनाव में चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता ने तन्मय गुट के तीनों प्रत्याशियों को सर्वाधिक मत मिलने पर देर शाम इसकी घोषणा की। गंगा सभा के चुनाव की गिनती शाम 6:00 बजे शुरू हुई। जिसमें 100-100 मतों के आठ राउंड हुए, जिनमें सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप झा एवं अनिल कुमार कुंएपवाले को भारी मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल की।

जिसमें कृष्ण कुमार ठेकेदार को सर्वाधिक 351 मत प्राप्त हुए, प्रतिद्वंदी प्रदीप झा को 291, तो वही अनिल कुमार कुंएपवाले को 84 मत प्राप्त हुए। जबकि अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को 431 मत, जबकि उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र श्रीकुंज को 95, राम कुमार मिश्रा को 196 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ को 400 मत, उनके प्रतिद्वंदी श्रीकांत वशिष्ठ को 247 एवं आमेश शर्मा को 78 मत प्राप्त हुए। आपको बता दें कि गंगा सभा के नवगठित प्रधान सभा के सदस्यों के कुल वोट 758 है, जिसमें से कुल वोट 727 लोगों ने किया। जबकि 31 मतों का प्रयोग नहीं हुआ, वही 5 मत निरस्त हुए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तन्मय गुट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर सैकड़ों समर्थकों ने ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं मौके पर पटाखे फोड़ते हुए बड़ी आतिशबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *