हरिद्वार। श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मा0 केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार ने सोमवार को नमामि गंगे घाट पर आयोजित भारत के प्रथम उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ-साथ गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता हेतु जनमानस में एकता के संदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से चण्डीघाट (नमामि गंगे घाट) से सी.सी.आर. टॉवर तक(3.7 कि.मी.)आयोजित ’’गंगा रन’’ कार्यक्रम का मंगल गीत के बीच दीप प्रज्ज्वलित, सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया।    

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मा0 केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 145वीं जयन्ती पर नमन् करते हुये सभी को एकता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में आजादी के संग्राम में लाखों ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने पग-पग पर अपना योगदान दिया, जिसे हमेशा याद रखा जायेगा।

मा0 केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने देश के एकीकरण में स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल का उल्लेख करते हुये कहा कि आज भारत का जो स्वरूप है, उसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने 565 देशी रियासतों का भारत में विलय कराया। श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 72 साल बाद जम्मू-कश्मीर से धारा-370 व 35 ए हटाकर जो कार्य रह गया था, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरा देश चहुंमुखी प्रगति कर रहा है तथा देश देदीप्यमान नक्षत्र की तरह पूरे विश्व में चमक रहा है। उन्होंने एकता दिवस के मौके पर आयोजित ’गंगा रन’’ कार्यक्रम के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत मंत्र के तहत भारत को समर्थ, सक्षम व विश्व में श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेकर दौड़ने का आह्वान किया।

श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस मौके पर राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ-साथ गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के लिये शपथ भी दिलाई।
हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने देवभूमि उत्तराखण्ड में सभी का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती आज पूरा भारत राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि ’गंगा रन’’ कार्यक्रम का आयोजन आध्यात्म की राजधानी हरिद्वार में हो रहा है, जिसकी धमक पूरे विश्व में जायेगी तथा प्रधामंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री जी0अशोक कुमार महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि मां गंगा का उद्गम देवभूमि उत्तराखण्ड है। गंगा के तट पर ही आज एकता दिवस के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ’’गंगा रन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आचार्य बाल कृष्ण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि मां गंगा के तट पर आयोजित ’गंगा रन’’ कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिये एक नई दिशा व राह मिलेगी तथा वह अपनी शक्ति को सकारात्मक दिशा में लगायेगा। ’’गंगा रन’’ कार्यक्रम का समापन सी0सी0आर0 टावर पर हुआ। इसके पश्चात ’’गंगा रन’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रथम 20 प्रतिभागियों- प्राची, शीतल, अंजलि, मदाकिनी, कोमल, अजय, सत्येन्द्र, जौनी, अनुज…. आदि के उत्साहवर्द्धन हेतु पतंजलि ऑडिटोरियम में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मा0 केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार एवं विशिष्ट महानुभावों ने पुरस्कार प्रदान किये।

इस अवसर पर श्री उदय राज सिंह, कार्यक्रम निदेशक राज्य परियोजना प्रबन्धन गु्रप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड, श्री हिमांशु बड़ोनी, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, श्री जगमोहन गुप्ता, सलाहकार,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, श्री धीरज जोशी, उप सचिव, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार; श्री प्रवीन कुमार, निदेशक टी-3 राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री पूरण सिंह राणा, एस0डी0एम, डॉ0 नरेश चौधरी, सचिव रेडक्रास, भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, डॉ0 विशाल गर्ग, राज्य परियोजना प्रबन्धन गु्रप, नमामि गंगे, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, उत्तराखण्ड जल संस्थान, भारत सरकार का उपक्रम वैप्कॉस लिमिटेड, भारतीय वन्य जीव संस्थान, जिला प्रशासन/जिला गंगा समिति, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, पंतजलि योगपीठ, गंगा विचार मंच, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्याल की उमंग टीम, बींइग भगीरथ, गंगा प्रहरी, ई-मैक, एन.वाई.के., एन.एस.एस.,एन.सी.सी., पुलिस, पी.ए.सी. बटालियन एवं स्थानीय विद्यालयों के अधिकारी/पदाधिकारी/छात्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *