हरिद्वार। माँ गंगा की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले गंगा सेवा दल एवम शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के सभी सदस्यों ने रविदास घाट,अहिल्या बाई होलकर घाट, बाल्मिकी घाट पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया ।
आज के अभियान में गंगा सेवा दल के प्रेरणाश्रोत हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने गंगा सेवा दल के सदस्यों के साथ श्रमदान किया व वृक्षारोपण किया।
सेवा कार्य के पश्चात पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि कहा कि ये दोनो संगठन आप सभी हरिद्वारवासियों को माँ गंगा के प्रति प्रेम और स्नेह के लिए गर्व की अनुभूति कराते हैं। संगठन हर रविवार को प्रात: 7 बजे से गंगा घाट व उसके आस पास के क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हैं और हमेशा जनसेवार्थ कार्यों के लिए टीम के साथ उपस्थित रहते हैं।
उन्होंने कहा कि आप सभी का मैं बहुत बहुत आभारी हूँ और खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि मैं गंगा सेवा दल का सदस्य हूँ।
उन्होंने जनहित हेतु किए गए जनसेवा कार्यों के लिए सभी टीम सदस्यों को अपनी ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2017 अप्रैल माह में इस सेवा कार्य का व्रत लिया गया था तब से निरंतर प्रत्येक रविवार को दोनों संगठनों के सदस्य पूर्ण निष्ठा से इस सेवा कार्य को करते चले आ रहे हैं महामंत्री विकी तनेजा ने कहा कि घाटों पर अनेक प्रजाति के पौधे निरंतर रोपे जाते हैं जिसकी निरंतर देखभाल की जाती है
इस अवसर पर ओम प्रकाश विरमानी, विपिन गुप्ता , विक्की तनेजा, मुकेश सैनी, आलोक अरोड़ा, तरुण भाटिया, मुकेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, डॉ भविष्य जी, मोहित शर्मा, अनिल शर्मा , केवल बजाज, लेखराज विरमानी , सुशील विरमानी, डॉ पवन सिंह , देवेन्द्र तनेजा, संजय चौहान , तुषार गाबा, दीपक सेठी,राजीव बटला , प्रदीप कुमार शर्मा, डॉक्टर पवन गुप्ता , दीपक शर्मा आदि सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *