पिथौरागढ। मंगलवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एल एस एम के हाल में 67 मतगणना सुपरवाइजर एवं 197 मतगणना सहायक एव मतगणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने सभी मतगणना कार्मिको को मतगणना प्रक्रिया को पूर्ण मनोयोग के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष करने को कहा, उन्होंने संबंधित आर ओ/एआरओ को संपूर्ण चुनाव एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा, इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किये। वहीं प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 योगेंद्र सिंह ने सभी मतगणना कार्मिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
मुख्य कृषि अधिकारी / प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि जनपद में सभी निकायों के चुनाव में मतों की गणना हेतु नगर निगम पिथौरागढ़ के एन यू आर इ का पिथौरागढ़, नगर पालिका परिषद डीडीहाट विकासखंड सभागार डीडीहाट, नगर पालिका परिषद धारचूला रा- बा- इ- का- धारचूला, नगर पालिका बेरीनाग, अटल उत्कृष्ट रा•इ• का• बेरीनाग, नगर पालिका गंगोलीहाट पी•एम• श्री महा•रा•इ•का• गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी विकासखंड सभागार मुनस्यारी बनाया गया है। वही जनपद में कुल मतदेय स्थलों की संख्या 88 रखी गई है जिनमे नगर निगम पिथौरागढ़ में 53 मतदेय स्थल एवं नगर पालिका डीडीहाट धारचूला बेरीनाग गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुन्स्यारी में 7-7 मतदेय स्थल बनाए गए।
जनपद के सभी निकायों में मतगणना के लिए कुल- 55 टेबिलें लगाई गयी जिनमें से जनपद में नगर निगम पिथौरागढ़ 15 टेबिल, नगर पालिका परिषद धारचूला 8, डीडीहाट 8, बेरीनाग 8, गंगोलीहाट 8, एवं नगर पंचायत मुंसियारी में 8 टेबिलें लगायी गयी है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो ने कार्मिकों को मतगणना के दिन अध्यक्षों एवं सदस्यों के मत पत्रों को अलग अलग करने तथा वैध और अवैध मतों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें। साथ ही निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों और आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित करना सुनिश्चित करें। मतगणना कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना में उपस्थित रहंेगे। उन्होेंने बताया जैसे ही मतगणना पेटी खोली जायेगी,गणना पर्यवेक्षक मतपेटियों की पहचान करना सुनिश्चित कर जांच कर, मतपेटियों से सभी मतपत्र टेबल पर बाहर निकाल ली जाए तथा गणना अभिकताओं को देखने का अवसर दिया जाए। इस दौरान सभी मतगणना कार्मिकों को ड्यूटी पत्र भी दिया गया।
इस दौरान रमा गोस्वामी/जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कार्मिक, समस्त आरओ, एआरओ सहायक प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी डॉ० दीपेन्द्र महर,मोहन चंद जोशी, मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक उपस्थित रहे।