हरिद्वार। जनपद में श्रावण कांवड़ मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन प्रतिदिन कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में मार्ग बन्द या डाइवर्ट होने के मद्देनजर विद्यालय आने जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाइयों व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही सीबीएसई से संचालित जिन विद्यालयों में कम्पार्टमेंट परीक्षा होनी है, उन्हें यथावत संचालित की जायेंगी। समस्त शैक्षणिक एवम मिनिस्ट्रियल कार्मिक समायानुसार अपने विद्यालयों में बने रहेंगे।