हरिद्वार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनु शिवपुरी के अथक प्रयासों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनखल में पढ़ने वाले बच्चों ने काफी समय बाद खुली हवा में सांस ली है।
समस्या का निराकरण होने पर स्कूल की प्रधानाचार्य एवं स्कूली बच्चों ने खुशी जताते हुए डा मनु शिवपुरी का आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है मामले के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मनु शिवपुरी ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनखल की प्रधानाचार्य श्रीमती गीतांजलि का फोन आया की स्कूल के पास बाहर हमेशा गंदगी का ढेर बिखरा रहता है।
जिससे बच्चों को आने-जाने में बहुत असुविधा होती है जिसके कारण कक्षाओं में हर वक्त कूड़े की दुर्गंध बदबू आती रहती है जिसके कारण बच्चे हमेशा खुद को असहज महसूस करते हैं उनका कक्षाओं में बैठना भी दूभर हो गया है इस बारे में उन्होंने सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित कराया परंतु किसी ने भी गंभीरता का परिचय नहीं दिया यहां तक की इसी संबंध में हर्षुल शर्मा की पोस्ट पर भी यही सब लिखा देखा जिसके कारण कई वर्षों से यह स्थान कूड़ा घर बन गया है।
डॉ मनु के मुताबिक यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत माननीय एमएनए श्री वरुण चौधरी को एक पत्र भेजकर स्थान और समस्या की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया और इस समस्या के निदान हेतु उनसे अनुरोध किया जिसके बाद श्रीमान दीपक जी का मुझे कॉल आया और उन्होंने बताया कि उस जगह को अब बिल्कुल साफ स्वच्छ कर दिया गया है तथा श्रीमान चौधरी जी के आदेशानुसार जल्द ही वहां एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जा रही है जो वहां सुबह शाम काम करेगा ताकि वहा गंदगी एवं कूडा ना पडे डॉ मनु ने कहा कि श्री वरुण चौधरी जी द्वारा इस विषय में तुरंत संज्ञान लेकर कार्य करना वास्तव में बहुत ही सराहनीय है जिनका हम हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।
समस्या का समाधान होने पर डॉक्टर मनु शिवपुरी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक एवं जनहित कार्य करने की जिज्ञासा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता।