हरिद्वार।श्रवण नाथ नगर हरिद्वार वार्ड नंबर 11 में बन रही सड़क तथा गलियों से नलिया गायब हरिद्वार श्रवण नाथ नगर वार्ड नंबर 11 के भाटिया भवन क्षेत्र में पूर्व सभासद श्री विमल दयानी वाली गली तथा अन्य आसपास की बनाई गई गलियों से आसपास के घरों तथा होटल स्वामियों ने अपनी नालियां बंद करवा दी निर्माण एजेंसी ने आंख मूंदकर उनके कहने से सभी नालियां बंद कर दी जिस कारण पानी सड़क पर बह रहा है इन मार्गो से होकर गुजरने वाले तीर्थ यात्री तथा स्थानीय नागरिक सड़क पर बह रहे पानी के कारण फिसल फिसल कर गिर रहे हैं तथा चोटिल हो रहे हैं तथा आने वाली बरसात में आसपास के लोगों के घरों में नालियां बंद होने से पानी भरने की प्रबल संभावनाएं हैं नगर निगम के आला अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं ठेकेदार लीपा पोती कर सरकारी धन को ठिकाने लगाकर मानक तथा नियमों के विपरीत कार्य कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं अगर कोई नाली बंद करवाने वाला अपने यहां धुलाई करता है या सड़क मार्ग की सफाई करता है और उसका पानी बह कर दूसरे के दरवाजे पर जाता है या रास्ते में कीचड़ करता है तो ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए और उनके मकान के आसपास की नालियों को तत्काल खुलवाया जाना चाहिए ताकि इस्तेमाल किया गया पानी नाली में जाकर आगे निकल जाये ऐसा न करने वाले और मार्ग पर रास्ते पर पानी बहने वाले और कीचड़ करने वाले लोगों को चोटिल करने वाले लोगों पर प्रशासन को शक्ति से कार्रवाई करनी चाहिए और मकान के आसपास होटल के आसपास बंद कराई गई नालियां तत्काल खुला देनी चाहिए जिन्होंने बंद कर रखी है उन पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *