हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के बारे में एक-एक करके विभागवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस विभाग से सम्बन्धित जो भी घोषणायें की गयी हैं, उनका पूरा विवरण-कौन-कौन सी घोषणायें की गयी थीं, उनमें से कितनी पूरी हो गयी हैं तथा किस घोषणा के सापेक्ष कितना कार्य हो गया है, कितना बाकी है तथा कब तक पूर्ण हो जायेगा, के सम्बन्ध में अलग-अलग स्पष्ट रिपोर्ट दो दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान, एमएनए हरिद्वार दयानन्द सरस्वती, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनीष दत्त, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, सेवा योजना अधिकारी अनुभा जैन, पशुपालन अधिकारी योगेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *