पिथौरागढ़।आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर स्थानीय टैक्सी संचालकों द्वारा अन्य वाहन चालकों और स्वामियों से अवैध वसूली एवं अभद्र व्यवहार करने के मामले संज्ञान में आने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि, इस प्रकार के प्रकरण सीमांत जिले के पर्यटन कारोबार के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वाहन संचालकों से अवैध वसूली की शिकायत के बाद इस संबंध में प्रशासन द्वारा स्थानीय टैक्सी यूनियन व पिथौरागढ़ टैक्सी यूनियन सहित स्थानीय ग्रामीणों के साथ ए.आर.टी.ओ एवं उपजिलाधिकारी धारचूला के माध्यम से वार्ता करवायी जा रही है, इस वार्ता से उम्मीद है कि इस प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि आदि कैलाश, ओम पर्वत और गुंजी क्षेत्र न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिपूर्ण हैं और पिथौरागढ़ जिले के लिए पर्यटन की अपार संभावनाएं लिए हुए हैं, उन्होंने स्थानीय निवासियों से विशेष आग्रह किया कि वे इन पवित्र और दर्शनीय स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें तथा पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा और मैत्रीपूर्ण वातावरण प्रदान करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उनके द्वारा यह भी रेखांकित किया गया कि पर्यटकों को प्रदान की गई बेहतर सुविधाएं उन्हें फिर से इन क्षेत्रों में आने के लिए प्रेरित करेंगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने स्थानीय टैक्सी चालकों और लोगों से अपील की कि वे पर्यटकों के साथ विनम्रता और सहयोग का व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को दी जाने वाली प्रत्येक सुविधा और सेवा हमारी संस्कृति और आतिथ्य का प्रतिबिंब होती है। जिलाधिकारी ने प्रशासन की ओर से भी पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *