हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को शीतकालीन आपदा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन कार्यालय परिसर में स्थापित – ” नेक़ी का घर ” का पूजा-अर्चना व फीता काटकर उदघाटन /शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय सहित सभी अधिकारियों ने “नेक़ी का घर ” में कम्बल, गरम कपड़े आदि भैंट कर इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में अपना भरसक योगदान प्रदान करे। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि शीत ऋतु में पूरे जनपद अन्तर्गत यदि कही पर भी ठंड के बचाव हेतु कम्बल गरम कपड़े आदि की आवश्यकता हो तो आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार के दूरभाष नम्बर -01334-223999, 7055258800, 1077 ( टोल फ्री) , 7900224224 में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत गांधी आश्रम से क्रय कर 150 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों को बाँटने हेतु किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलो व स्थानीय निकायो के माध्यम से भी अलाव जलाने व कम्बल वितरण हेतु कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल व श्री पी0एल0 शाह, सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधि ० श्री उत्तम सिंह चौहान, एमएनए श्री दयानंद सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी श्री बृजेश तिवारी उप जिलाधिकारी सुश्री नुपूर् वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, सिंचाई सुश्री मंजू, आपदा प्रबंधन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, नेचर फाउंडेशन से सुश्री किरण भटनागर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।