हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने कहा है कि मौजूदा विकास की गति और स्वरूप ने पर्यावरणीय संसधानों के ऊपर भारी दबाव डाला है। इन चुनोतियाँ के साथ पर्यावरण को बचाने में हम सबका योगदान जरूरी है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम सिडकुल एरिया का पहला सीएनजी पम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रिबन काटकर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीएनजी पैट्रॉल और डीजल से सस्ता ईंधन है। इससे निकलने वाले धुंए से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता, यह वाहन के इंजन और क्षमता को बढ़ाता है। इस गैस से मिलने वाला माइलेज पेट्रोल, डीजल की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा कि यह सीएनजी स्टेशन वाहन एवम उदयोगों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगा। साथ ही प्रदूषण से राहत प्रदान करेगा। जिलाधिकारी ने सीएनजी स्टेशन डीलर को सेवा सुचारू रखने की लिए जरूरी प्रशासनिक मदद का आश्वासन भी दिया।
समारोह में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीनियर क्षेत्रीय मैनेजर दीपक कौशिक, सीनियर सेल्स ऑफिसर आयुष अग्रवाल, हरिद्वार नेचुरल गैस के सीईओ मोहित भाटिया एवं पेट्रोल पंप के डीलर राजीव कुमार भी उपस्थित रहे।
