हरिद्वार।   जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक ली । जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश दिए की समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा अधीक्षकों के द्वारा फॉलो अप किया जाए साथ ही सरकारी प्रश्न केंद्रों में आशा कार्यकत्रियों ओर आ.न.न के सहयोग से काउंसलिंग कर सरकारी चिकित्सा इकाइयों में प्रसव बढ़ाएं जाए।

उन्होंने जनपद में होने वाली समस्त मातृ मृत्यु का ऑडिट कर ऑडिट पत्रावली मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट कर अगली बैठक में ससमय प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अगस्त में डेंगू के मरीजों की संख्या में हर बार इजाफा हो जाता है इसीलिए अभी से ही डेंगू की बीमारी की तैयारी कर ली जाए ।    बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर०के.सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अलोक तिवारी,डॉ अशोक कुमार तोमर,डॉ अनिल वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कोमल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केदो के चिकित्सा अधीक्षक तथा एनएचएम के समस्त कार्यक्रमों के प्रबंधक आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *