पिथौरागढ़। द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में खेल सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। वर्षभर विद्यालय की खेल प्रतिभाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद, प्रान्त व राष्ट्र का नाम रोशन किया।
खेल सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी व विशिष्ट अतिथि प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी तरूण पंत रहे। 80 बटालियन एन०सी०सी० के कैडेट्स के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एम०एस०बोरा, एम०एस० नेगी एवं निर्मला कापड़ी ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। स्कूल निदेशक डॉ० संध्या पाल, कॉर्डिनेटर गीता असवाल व जनसम्पर्क अधिकारी किरन भट्ट ने सॉल औढ़ाकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एन०सी०सी० कैडेट्स का आर०डी०सी० कैम्प में 26 जनवरी के लिए चयनित होने वाले आर्यन पाण्डेय व तन्मय भट्ट सम्मानित हुये। कार्यकम में सम्मान पाने वाले छात्रों में संस्कृत प्रतियोगिता में देश भर में वरीयता सूची में 4थे नम्बर पर आई ईशिता भट्ट एवं संगीतज्ञ मलय कुमार भी रहे।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन व विभिन्न प्रसाशनिक पदों में मिले उत्कृष्ट अनुभवों को विद्यार्थियों, अभिभावकों व खिलाड़ियों के बीच साझा किया और कहा कि जीवन में कुछ करने के लिए कठिन परिश्रम, लगन तथा सही दिशा में कार्य करने की जरूरत है। हमें थकना नहीं है कुछ कर दिखाना है। हमें स्वयं को तथा समाज को बुलंदियों पर ले जाने के लिए सेवा एवं त्याग का आदर्श अपनाना होगा।
उक्त कार्यकम में उपस्थित होने वाले अभिभावकगणों में बैडमिन्टन कोच भूपेश बिष्ट, दीपांक वर्मा, अशोक पाठक, राष्ट्रीय साहित्यकार ललित शौर्य, बाक्सिंग कोच बिजेन्द्र मल एवं अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।