पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एव हरिदत्त कापडी ने रविवार को नगर पालिका भाटकोट स्थित बारात घर में एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियो से परिचय लिया एवं खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से खेल में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा।

इस दौरान एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद के प्रभारी भारत भूषण चूघ ने जिलाधिकारी को पहाड़ी टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया की प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आगामी 10 व 11 नवम्बर को श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जाएगा ,एकल अभियान सुदुरवर्ती ग्रामों के बच्चों को खेलों के प्रति सदैव प्रोत्साहित कर इन्हे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा साथ ही ग्रामीण बच्चों को शिक्षित, संस्कारित करने के साथ साथ उन वनवासी एवं सुदुरवर्ती ग्रामीण बच्चों को अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से ग्राम ब्लाक एवं जिला , प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक कबड्डी, कुस्ती , ऊंची कूद, लम्बी कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने एवं राष्ट्र निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण का कार्य सम्पूर्ण भारत के एक लाख से अधिक गांवों में करने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें की रैली नगर पालिका बारात घर से 3 किलोमीटर तय करने के उपरांत श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची इसमें प्रतिभाग करने वाले चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़,टिहरी, उधम सिंह नगर,अल्मोड़ा बागेश्वर, खटीमा आदि के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने यह भी बताया कि इस खेल कूद समारोह में सम्पूर्ण उत्तराखंड से लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे आगामी 8,9,10 फरवरी 2025 को भुवनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद से जुड़े पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *