पिथौरागढ़।*जिलाधिकारी ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*।   जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल द्वारा आज शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिला पुस्तकालय एवं जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय कार्मिकों से लाइब्रेरी संचालन, वहां रखी पुस्तकों के सम्बन्ध में जानकारी ली और उनके रख रखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी में क्षतिग्रस्त हो चुकी भवन की दीवारों को दुरुस्त किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को सर्वे कर कार्य का स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सूचना विभाग कार्यालय परिसर में संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र –छात्राओं से वार्ता कर उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें भविष्य में सफल होने के कामना एवं आशीर्वचन से उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र –छात्राओं ने जिलाधिकारी के सम्मुख लाइब्रेरी परिसर में साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं लाइब्रेरी में पंखे लगाए जाने संबंधी मांगे रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लक्ष्मण सिंह मेहर राजकीय उच्चतर महाविद्यालय के समीप निर्माणाधीन चिल्ड्रन पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, निर्धारित समय सीमा और अन्य सुविधाओं का विस्तार से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तय समय में पूरा किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह पार्क बच्चों एवं बुजुर्ग वर्ग के लोगों के मनोरंजन के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, इसलिए इसमें उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ठेकेदार को उन्होंने कार्य प्रगति की समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कर प्रत्येक सप्ताह में कार्य प्रगति का ब्यौरा देने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए।

इस दौरान प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी आशीष जोशी, तहसीलदार सदर विजय गोस्वामी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *