पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी, श्री विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति (DEPC) बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में निर्यात की महत्ता को बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर संभावित उत्पाद एवं उसके एवशन प्लान की चर्चा पर प्रकाश डाला गया। जिसमें भारतीय निर्यात संगठन महासंघ की डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती सुनीता तत्वाल ने भी विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया, जिसमें उनके द्वारा महासंघ निर्यात में जनपद पिथौरागढ़ के दृष्टिकोण से कैसे मदद कर सकता है से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने बेरीनाग चाय के बागान को मनरेगा के माध्यम से विकास करने के लिए जिला विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा भारतीय निर्यात संगठन महासंघ की डिप्युटी डायरेक्टर से अपेक्षा की कि वे बेरीनाग चाय को और अधिक विक्रेताओं तक पहुँचाने के लिए तथा निर्यात मात्रा बढ़ाने के लिए यथा शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करके उक्त सबंध में एक्शन प्लान बनाए।
जिलाधिकारी ने संभावित उत्पाद के रूप में विभिन्न जीआई, अन्य स्थानीय दालें, स्थानीय मसालों, बुरांस जूस एवं बद्री गाय का घी को चिन्हित करते हुए उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि वे यथाशीघ्र संबंधित विभागों एवं स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर चर्चा करके एक एक्शन प्लान बना लें तत्पश्चात् अगली बैठक जोकि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला निर्यात समिति की बैठक में सभी संबंधित अधिकारी, स्टेक होल्डर एवं भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के प्रतिनिधि को आमंत्रित करते हुए जिलाधिकारी से संबंधित अनंतिम निणर्य के लिए एक्शन प्लान को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया जाए।