हरिद्वार जिले में दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में जिले के सभी 6 ब्लॉकों में 1 नवंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक विशेष कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों में 120 स्वयं सहायता समूहों को कुल **181.5 लाख (1.81 करोड़) रुपये** के ऋण का सफलतापूर्वक वितरण किया गया। इस ऋण राशि का उपयोग कर यह समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के छोटे उद्यम (Small Enterprises) स्थापित करके न केवल अपनी आजीविका को बेहतर बनाएंगी, बल्कि स्वयं का वित्तीय सशक्तिकरण भी सुनिश्चित करेंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को आगे बढ़ने में सहयोग मिलेगा और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगी।

इस सफल आयोजन में NRLM के सभी ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों की अथक मेहनत एवं समर्पण तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के सकारात्मक विचारों एवं मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह पहल जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नए युग का सूचक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *