*केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में ‘परीक्षा पर चर्चा’ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन*

केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा परीक्षा पर चर्चा (PPC) के नौवें संस्करण के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक क्विज प्रतियोगिता का सफल एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 23 जनवरी 2026 को पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, तनावमुक्त अध्ययन तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का विषय “ऑपरेशन सिंदूर” रखा गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, समसामयिक घटनाओं की समझ एवं तार्किक सोच को विकसित करने का प्रयास किया गया।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की परिकल्पना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है, जिसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के दबाव से मुक्त कर उन्हें आत्मविश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यह पहल आज विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच संवाद का एक प्रभावी मंच बन चुकी है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अदिति नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा या तो हम जीतते हैं या फिर हम सीखते हैं।इस क्विज प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय जागधार, A.U.G.I.C अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) अगस्त्यमुनि, APIC अगस्त्यमुनि, गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन्स अकादमी तथा पीएम स्कूल GIC झाकोली सहित क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विषय से जुड़ी अपनी समझ, ज्ञान और टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *