हल्द्वानी। निर्माता निर्देशक श्री कृष्णा नौटियाल द्वारा निर्मित कुमाऊनी फिल्म धरती म्यर कुमाऊं की’ के प्रीमियर पर युवा भाजपा नेता ललित आर्य, डॉ घनश्याम सिंह, भोपाल आर्य, देवेश चंद, महेश चंद तथा राजेंद्र प्रसाद नेट नेट फेल्स माल हलचौड़, लालकुआं, हल्द्वानी पहुंचे जिसकी रिलीज विगत 22 जनवरी 2024 शुक्रवार को हो चुकी है यहां के अतिरिक्त यह फिल्म देहरादून में भी प्रदर्शित की जा गई। इसका फिल्मांकन बहुत सुंदर है पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी प्रसव पीड़ा से जलती स्त्रियां, पलायन इत्यादि समस्याओं को दर्शाया गया। किस प्रकार नायक के पिता अपनी पत्नी के बच्चों को डॉक्टर बनाने का सपना देखते हैं । बड़े भाई के असीम प्यार को दर्शाया गया है वह छोटे को डॉक्टर बनाने के लिए अपने पैतृक खेती संभालता है और छोटे भाई को डॉक्टर बनता है वही भाई शहर आकर अपना अस्पताल खोलना है और अंत में मां की बीमारी के कारण मृत्यु हो जाती है फिल्म के दृश्य बड़े मार्मिक हैं और फिल्मांकन बेहद अच्छा है यह फिल्म युवाओं को प्रेरणा देती है कि वह अपने मूल को लौटे। यहां फिल्म 28 नवंबर 2024 शुक्रवार तक रोज 1 से 2:00 बजे दोपहर को प्रदर्शित की जाएगी।