हरिद्वार ।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित District community resource group(DGRG) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया और मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई :
१- PLHIV जो गरीब हैं के लिए राशन की व्यवस्था किए जाने हेतु चर्चा की गई ।
२- PLHIV हेतु महाराष्ट्र राज्य की भाँति गरिमा ग्रह की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई ।
३-HIV से ग्रसित बच्चों के लिए जिनके अभिभावक जो अब नहीं है के लिए pansion की व्यवस्था ।
४- PLHIV के हॉस्पिटल में आवा- गमन हेतु मुफ्त ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।
समस्त बीनुओं पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिले में पंजीकृत PLHIV का ब्लॉक स्तर पर सर्वे कर लिस्टिंग की जाए , एवं stigma/discrimination को ध्यान में रखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिए गए। तथा उक्त कार्यवाही हेतु SCRG को अग्रसारित किया जाए ।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी- Dr RK Singh ,जिला क्षयरोग अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी Dr Anil verma ,दिशा से डॉ हेमंत खर्कवाल, DPS-अवनीश , kiran, shekhar, Deepak एवं जनपद में कार्य कर रहे एनजीओ, समुदाय के सदस्य आदि उपास्थि रहे ।