ज्वालापुर के पांडे वाला मैदान में श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गुघाल मेले के दूसरे दिन.शुक्रवार को मेले में आए हजारों लोगों ने प्राचीन सिद्ध पीठ गोगा म्हाडी पर रखी पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर गोगा महाराज जी का आशीर्वाद लिया आपको बता दें कि शास्त्रों एवं पंचांगो में मेले के दूसरे दिन त्रयोदशी तिथि पर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना करने एवं मनोकामना पूर्ण होने पर झंडा निशान चढ़ाने का बड़ा विधान बताया गया है जिसके चलते आज शुक्रवार को मेले में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रसाद चढ़ाने वालों की भारी भीड़ उमड पड़ी इस अवसर पर दूर दराज गांवों एवं अन्य शहरों से आये श्रद्धालु भक्तों ने व्यवस्था अनुसार लाइन में पंक्तिबद्ध खड़े होकर बारी-बारी से दर्शन करते हुए गोगा महाराज जी का आशीर्वाद लिया इस मौके पर महिलाओं एवं बच्चों ने मेले में लगे इलेक्ट्रॉनिक झूलो का भरपूर आनंद लेते हुए मेले में टिक्की चाट गोलगप्पे आइसक्रीम एव जलेबी का जमकर स्वाद लिया तो वहीं महिलाओं ने गृह उपयोगी सामान साज सज्जा एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की जमकर खरीदारी की इस दौरान लोगों ने गुघाल मेले के अवसर पर सर्वाधिक बिकने वाले मुख्य फल चकोतरा की भी जमकर खरीद की

मेले में देर रात तक राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी म्हाडी पर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं गोगा महाराज जी का आशीर्वाद लिया आशीर्वाद लेने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री एव वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा एवं कांग्रेस के पार्षद गण एवं अन्य धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोग शामिल रहे .

इस दौरान मेले को सफल बनाने में धड़ा पंचायत के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक मेला संयोजक महेश तुम्बडिया भाजपा पार्षद आशुतोष चक्रपाणि वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर पालीवाल विपुल मिश्रोटे सुधीश श्रोत्रिय उमेश कौशिक मधु कांत श्रोत्रिय चिराग वशिष्ठ प्रदीप निगारे रमाकांत मौलातिये विजय प्रधान दीपक बागडोलीये एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *