हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में दिनांक 11 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक चले प्रसिद्ध ‘कावड मेला’ के दौरान स्वयं सहायता समूहों ने अच्छा खासा कारोबार किया और अपनी आय में वृद्धि की, दिनांक 23 जुलाई 2025 तक सभी स्ऑल्स में कुल मिलाकर 41 लाख 57 हजार 500 (41,57,500) के लगभग बिकी की गई,

जनपद हरिद्वार के सभी 6 विकासखण्डों के 21 कलस्टर लेवल फेडरेशन (सी०एल०एफ०) के 33 से अधिक ग्राम संगठनों के 48 स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैंटीन, जुस, पानी, फल, वाय नाश्ता, भोजन, जूट और कपडे के बैग, कपडों, भोला कुर्ते और स्टॉल, कॉवड बनाने, आदि से सम्बन्धित स्टॉल लगाये गये।

लक्सर विकासखण्ड के अन्तर्गत आदर्श सी.एल एफ. के राधे-राधे ग्राम संगठन, ग्राम पंचायत अकोडा कलां के बेबी स्वयं सहायता समूह से करिश्मा द्वारा हर-की-पैडी पर घटाघर के निकट काँवंड बनाने की स्टॉल लगाई गई थी, इस क्षेत्र में दुकान मिलना आसान नहीं है, करिश्मा ने किराये पर, कावड मेला अवधि के लिए दुकान ली और उनकी काफी अच्छी बिकी हुई, उन्होंने कावड़ और उससे संबंधित अन्य वस्तुओं की बिक्री कर सबसे अधिक बिकी करने वाले स्वयं सहायता समूह/सदस्य के रूप में नाम दर्ज कराया, कांवड़ मेला अवधि में करिश्मा ने रू0 5,85,800/- की बिकी की।

लक्सर विकासखण्ड से ही एक अन्य सी.एल.एफ. प्रार्थना सी.एल.एफ. से हीरा ग्राम संगठन के एकता स्वयं सहायता समूह, ग्राम सीधडू से सरिता और रजनी ने भी हर-की-पैड़ी घंटाघर के निकट किराये पर दुकान लेकर भोले बाबा की ड्रेस की स्टॉल लगाई, सरिता ने रू0 3,49,600 और रजनी ने रू0 3,45,900/- की बिकी की और करिश्मा के बाद कमशः दुसरे और तीसरे नम्बर पर रही।

नारसन विकासखण्ड से राजकुमार स्वयं सहायता समूह, ग्राम थिथोला ने हैंडलूम वस्त्र और कॉवड मेला से संबंधित वस्त्रों की स्टॉल लगाई और रू0 1,73,500 की बिकी कर चौथे स्थान पर रहे।

खानपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत पुरकाजी मार्ग पर खानपुर के उजाला सी.एल.एफ. के उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे उत्कर्ष रेस्टोरेंट द्वारा इस अवधि में रू0 1,67,800 की बिकी की गई और पांचवे स्थान पर रहे।

बहादराबाद विकासखण्ड के अन्तर्गत श्रद्वा सी. एल.एफ. के उजाला ग्राम संगठन के राधे राधे स्वयं सहायता समूह, इब्राहिमपुर, द्वारा श्री शनि मन्दिर, बहादराबाद के निकट कैटीन स्टॉल लगाकर रु० 1,53,171 की बिकी की गई, श्रद्धा सी.एल.एफ. के आस्था ग्राम संगठन, बोंगला के भीम राव स्वयं सहायता समूह द्वारा टोल टैक्स, बहादराबाद के निकट फूड स्टॉल लगाकर रू0 1,31,840 की बिक्री की गई. श्रद्धा सी.एल.एफ. से ही रावली महदूद ग्राम पंचायत के मुस्कान ग्राम संगठन के कनिका स्वय सहायता समूह द्वारा संस्कृत महाविधालय, बहादराबाद के निकट स्टॉल लगाकर रू0 1,07,991 की बिकी की गई।

इसके अलावा रू0 60,000 से 1,00,000 के बीच बिकी दर्ज कराने वाले स्वयं सहायता समूहों में बहादराबाद के अभिनन्दन सी. एल एफ. के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों गाजीवाली के स्वरोजगार ग्राम संगठन के श्याम स्वयं सहायता समूह ने ललतारो पुल के निकट कपड़ों की स्टॉल से रू० 95,320 की बिकी की. भगवानपुर के मंगलमय सी.एल.एफ. के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरठेड़ी के देवभूमि ग्राम संगठन के बुद्ध भगवान स्वयं सहायता समूह द्वारा तांशीपुर में फूड स्टॉल लगाकर रू० 60,580 की बिकी की, देवभूमि ग्राम संगठन के ही शिव स्वयं सहायता समूह ने भी तांशीपुर में फूड स्टॉल लगाकर रू0 60,330 की बिकी की।

रूडकी विकासखण्ड के अन्तर्गत वरदान सी.एल.एफ. के शगुन ग्राम संगठन के एकता स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत निजामपुर पनियाली द्वारा पुरकाजी में फूड स्टॉल लगाकर रू0 60,850 की बिकी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed