पिथौरागढ़। आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत मंगलवार को अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पहुंचे एवं अल्प विश्राम वन विभाग के गेस्ट हाउस में किया जहां पर पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी एवं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी,मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी,प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, एसएसपी रेखा यादव ने आयुक्त कुमाऊं को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। 

आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान पिथौरागढ़ के दारमा घाटी में राजकीय विकास निर्माण कार्यों, जल जीवन मिशन के कार्य, बागवानी’ के कार्य, पीएमजीएसवाई के निमार्ण कार्यो, के अलावा वाइब्रेट विलेज के तहत निर्माण सड़कों के कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा उन्होंने कहा कि दारमा घाटी का भविष्य पर्यटन एवं अन्य गतिविधियों पर अच्छा साबित होगा, चाहे होम स्टेट, पर्यटन ट्रक्स, आदि के लिए दारामा घाटी वेली बहुत ही उपयोगी है। इन सभी विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओ को भी सुना जायेगा। इसके उपरांत आयुक्त कुमाऊ ने धारचूला के लिए प्रस्थान किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कुमाऊं आयुक्त को जनपद के विकास कार्यों एवं पर्यटन को बढ़ाओ देने के अलावा अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ शिवकुमार बरनवाल, के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *