2 अक्टूबर 2024को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद हरिद्वार के गंगा नदी के तट पर अवस्थित ग्राम पंचायतो यथा दुधलादयालवाला ,मिस्सरपुर, अजीतपुर ,नूरपुर पंजनहेड़ी,कतारपुर अलीपुर ,चांदपुर ,भोगपुर और बाड़ी टीप में पंचायती राज विभाग हरिद्वार के तत्वाधान में ‘गंगा स्वच्छता चौपाल’का आयोजन करते हुए ग्राम वासियों ,बच्चों के द्वारा स्वच्छता संदेश रैलियां,प्रदर्शनी ,जन जागरूकता अभियान आदि विभिन्न गतिविधियां”स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम,” के अंतर्गत आयोजित की गई!

ग्राम पंचायत दुधलादयालवाला विकासखंड बहादराबाद में बृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रातः गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा स्वच्छता संदेश रैली निकाली गई और ग्राम प्रधान दुधाला दयाल वाला श्री यशपाल सिंह के नेतृत्व में वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया!!

 

इस दौरान स्वच्छता चौपाल में प्रतिभाग करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार अतुल प्रताप सिंह के द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गांव में ठोस व प्लास्टिक कचरे की अलग प्रबंधन और गीले कचरे के कंपोस्ट बनाने के बारे में जानकारी देते हुए सभी को अपने गांव को साफ सुथरा रखने हेतु अपील करते हुए सभी से स्वच्छता शुल्क देने का अनुरोध किया गया और गांव को एक पर्यटक गांव के रूप में विकसित करने का आवाहन किया गया,,, इसके साथ ही उनके द्वारा उपस्थित समस्त ग्राम वासी व बच्चों को”स्वच्छता शपथ”दिलाया गया! इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री बृजमोहन पोखरिया, ग्राम प्रधान श्री यशपाल सिंह, उप प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी और बच्चे उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *