*धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज 15 वे दिन भी स्वच्छता अभियान जारी रहा।*
*जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।*
*राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया जा रहा सफाई अभियान।*
*जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे है निगरानी*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।*
*हरिद्वार । मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 15 वे भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।
अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 334 क्षेत्रांतर्गत एवं शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के आसपास साफ सफाई का कार्य किया गया ।
खंड विकास अधिकारी लक्सर परवीन भट्ट ने अवगत कराया है कि ब्लॉक लक्सर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की गई।
खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी ने अवगत कराया है कि आज ग्राम पंचायत लिब्बरहेड़ी गाँव, अर्चनपुर,नूरपुर एवं भूरपुर क्षेत्रांतर्गत पर साफ सफाई का कार्य कराया गया।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत झबरेड़ा हरीश रावत ने अवगत कराया ही कि नगर पंचायत झबरेड़ा किसान चौक एवं अमर किसान चौक क्षेत्रांतर्गत एवं मुख्य मार्ग पर साफ सफाई के साथ साथ नालियों की भी सफाई की गई।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खंडूरी ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा बहादराबाद पृथ्वीराज चौक के आसपास क्षेत्र की साफ सफाई कराई गई तथा सफाई के दौरान क्षेत्र में पड़ा कूड़ा कचरा एवं गोबर मिट्टी लगभग 10 टन को हटाया गया।उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि विकास खंडों में चल रहे सफाई अभियान के दौरान एकत्र प्लास्टिक कचरे को सभी विकास खण्डों के कॉम्पेक्टर सेट पर पहुंचाया जा रहा है, जिससे सभी प्लास्टिक पन्नियों को सेग्रीगेट करते हुए कॉम्पेक्टर से बेल(बंडल) तैयार किए जा रहे है, उन्होंने कहा कि अबतक लगभग 15 कुंतल प्लास्टिक पन्नियों के बेल (बंडल) तैयार किए जा चुके है।
जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद ने सभी देसी विदेशी मदिरा के दुकानों के आसपास भी साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।
