देवबंद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पैतृक गांव जड़ौदा जट्ट पहुंचकर राज्यमंत्री के पिता डॉ. राजकुमार रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकाॅप्टर बृहस्पतिवार की अपराह्न 3.46 बजे गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद उन्हें एनएसजी कमांडो और सीआईएसएफ जवानों की कड़ी निगरानी के बीच कार द्वारा 3.56 बजे जड़ौदा जट्ट गांव में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर ले जाया गया। यहां मुख्यमंत्री ने डॉ. राजकुमार रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और राज्यमंत्री के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। करीब 13 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला शाम करीब 4.18 बजे हेलीपैड पर पहुंचा। जहां से हेलिकाॅप्टर से सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व मंत्री संजीव बालियान, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व मंत्री उत्तराखंड यतिश्वरानंद, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, पूर्व मंत्री संजय गर्ग और गंगोह विधायक किरत सिंह आदि नेता मौजूद रहे। वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मुख्यमंत्री के जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
