हरिद्वार । जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा बाल देखरेख संस्थान, खुला आश्रय गृह कनखल का मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संस्थान में सभी कर्मचारी व 22 बच्चे उपस्थित मिले। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया जी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को बताया गया कि देखरेख संस्थान में बच्चों को सामाजिक मुख्य धारा में जोड़ते हुए उनका शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया जाता है व सुनिश्चित किया जाता है बच्चों को हर प्रकार से भिक्षावृत्ति व बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं से बचाया जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं व उसमें आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटा जाए उसे पर एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया गया साथ ही बच्चों द्वारा चिड़िया उड़ी कविता भी सुनाई गईं जिसका आए हुए सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट आइटमों का अवलोकन किया गया व जिला प्रोबेशन अधिकारी को बच्चों हेतु अच्छे समान को उपलब्ध कराने व बच्चों द्वारा तैयार क्राफ्ट आइटमों को सरस बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराने व उनका मान्यता दिलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के अलावा रोस्टर के अनुसार ही भोजन देने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रियबंधू,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु शर्मा एवं समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *