राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह पर ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, हरिद्वार द्वारा ₹1.78 करोड़ से अधिक की धनराशि का चेक वितरण

हरिद्वार, राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के शुभ अवसर पर आज जनपद हरिद्वार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति, ग्राम्य विकास विभाग के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी विकासखंडों के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को अल्ट्रापुअर, सीबीओ बेस्ड, फार्म एवं नॉन-फार्म गतिविधियों हेतु कुल ₹1,78,03,000 (एक करोड़ अठहत्तर लाख तीन हजार रुपये) की धनराशि के चेक वितरित किए गए।

विकासखंडवार वितरण विवरण इस प्रकार है —

बहादराबाद विकासखंड : ₹52,33,000

खानपुर विकासखंड : ₹17,30,000

लक्सर विकासखंड : ₹39,75,000

नारसन विकासखंड : ₹45,90,000

रुड़की विकासखंड : ₹22,75,000

विकासखंड बहादराबाद का चेक तहसील हरिद्वार स्थित ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्य मंत्री माननीय श्री ओमप्रकाश जमदग्नि जी, जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी एवं हरिद्वार नगर निगम की महापौर माननीय श्रीमती किरण जैसल जी द्वारा लाभार्थी समूहों के क्लस्टर लेवल फेडरेशन को प्रदान किया गया।
तथा विकासखंड खानपुर एवं लक्सर का चेक तहसील लक्सर के सभागार में राज्य मंत्री माननीय श्री ओमप्रकाश जमदग्नि जी, निवर्तमान चेयरमैन लक्सर माननीय श्री अमरीश गर्ग जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी जी द्वारा लाभार्थी समूहों के क्लस्टर लेवल फेडरेशन को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक श्री अमित शर्मा सहित परियोजना टीम एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना, महिला स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा कृषि एवं गैर-कृषि आधारित उद्यमों को सुदृढ़ कर ग्रामीण आजीविका के अवसरों का विस्तार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *