-श्री गंगा जन्मोत्सव मंडल ने धूमधाम के साथ निकाली गंगा जी की शोभायात्रा

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में रविवार को श्री गंगा जी का जन्मोत्सव गंगा सप्तमी का पर्व श्री गंगा सभा तीर्थ पुरोहितों एवं गंगा भक्तों के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंचपुरी में निवास करने वाले तीर्थ पुरोहित समाज के परिवारों और श्रद्धालु भक्तों ने सुबह हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल में गंगा स्नान कर उनकी विधिवत मंत्रोचार पूजा अर्चना की। वही पुरोहित पंडा समाज के लोगों ने गंगा जन्मोत्सव गंगा सप्तमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए श्री गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए उनको फल-फूल, नैवेद्य, श्रीफल आदि अर्पण करते हुए उनकी शंख ध्वनि के साथ भव्य आरती की। इसके अलावा श्रद्धालु तीर्थयात्रियों एवं गंगा भक्तों ने हरिद्वार के कुशा घाट, हनुमान घाट, श्रवण नाथ घाट, रामघाट, विष्णु घाट, कनखल आदि के अनेक घाटों पर गंगा स्नान करते हुए गंगा जी का पूजन किया।

वही मध्यान्ह काल में हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर धडा पंचायत फिराहेडियान कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से मां गंगा जी का जन्म उत्सव मनाते हुए गंगा जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। धड़ा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ट, मंत्री सचिन कौशिक, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, उमेश कौशिक, डॉ. शिव कुमार भगत, संजय खजान के सदस्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार गंगा जी का पूजन करते हुए उनका दुग्ध अभिषेक किया गया। इस अवसर पर गंगा जी को फल-फूल, नैवेद्य, मिष्ठान, वस्त्र, शृंगार आदि पूजा की सामग्री अर्पण करते हुए मां गंगा की भव्य आरती की गई तथा सभी के लिए खुशहाली की कामना की गई।

इस मौके पर गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पदाधिकारी उपस्थित रहे। वही साय काल में श्री गंगा जन्मोत्सव मंडल तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों के द्वारा मां गंगा जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मां गंगा जी की शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ कुशा घाट से आरम्भ होकर बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, विष्णु घाट, बिरला घाट से होते हुए नगर के प्रमुख बाजारों से भ्रमण करते हुए हर की पौड़ी पहुंची। जहां पर पुरोहित समाज के लोगों ने गंगा जी का पूजन कर मां गंगा की भव्य आरती की।

शोभायात्रा आयोजन को सफल बनाने वालों में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्रीकांत वशिष्ठ, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, तीर्थ पुरोहित अविक्षित रमन, शैलेश खेरवाल, रजनीश रामचंद्र के, अभिषेक सिखौला, पवन श्रोत्रिय, चंद्रमोहन विद्याकुल आदि लोग शामिल रहे। इस अवसर पर श्री गंगा जी की शोभायात्रा में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि ने भी पहुंचकर मां गंगा जी का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *