पिथौरागढ़। मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी द्वारा बुधवार को नगर पालिका द्वारा निर्मित संचालित एवं निर्माणाधीन सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का नगर पालिका के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक ना मिलने पर सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत मिल रही थी कि नगर के कतिपय सार्वजनिक सुलभ शौचालय में सफाई संबंधी कार्य संतोष जनक से नहीं किया जा रहा हैं जिससे आम-जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ है।

जिसका संज्ञान जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने गंभीरता से लेते हुए लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को समस्त सुलभ सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने पालिका के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण करते हुए घंटाघर स्थित निर्माणाधीन सुलभ शौचालय का तत्काल कार्य प्रारंभ करते हुए पिंक, महिला शौचालय के रूप में बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरस कॉलोनी, डॉट पुल, ऐचोली,पुलिस चौकी एचोली, कुमोड मोड, नया बाजार आरा मशीन के सामने एवं पांडे गांव मैं सार्वजनिक सुलभ शौचालयो का निरीक्षण करते हुए डॉट पुल, ऐचोली के सुलभ शौचालय का शीघ्र ध्वस्तिकरण की कार्रवाई करते हुए नया सुलभ शौचालय की प्लानिंग बनाने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिए।

निरीक्षण के दौरान कूड़ेदान मैं व्यवस्थित रूप से कूड़े का रखरखाव सही ढंग से न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाने एवं डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मैन पावर पर मंथन करने के साथ ही प्रपोजल बनाने के निर्देश मौके पर ही अधिकारिंयो को दिए। उन्होंने कहा कि शहर के अंतर्गत एक ही शैली में सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाए इसके लिए डिजाइनर से समन्वय करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाय। उन्होंने कहा कि शौचालय में पानी की निकासी, विद्युत,पानी, सफाई , एवं दिव्यांग जनों के लिए उचित व्यवस्था होनी जरूरी है। उन्होंने कहा इसी प्रकार अन्य सुलभ शौचालय का भी समय-समय पर आकस्मिक औचक निरीक्षण किए जाएंगे लापरवाही मिलने पर संबंधित पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ऐंचोली निकट पुलिस चौकी सुलभ शौचालय की दीवार पर व्यक्तिगत विज्ञापन एडवरटाइजिंग दर्शाया जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को तत्काल नोटिस जारी करते हुए सरकारी परिसंपत्ति पर विज्ञापन एडवरटाइजिंग के उल्लंघन में नियमानुसार चालान प्रक्रिया करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार के मामले संज्ञान में आते हैं तो उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, राजेश नैथानी, सहायक ईओ नगर पालिका अधिकारी नंदा बल्लभ पांडे मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *